
प्रयागराज/कौशाम्बी। प्रयागराज से कौशाम्बी में ईद मनाने जा रहे दो दोस्त संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। दोनों सोमवार दोपहर तीन बजे बाइक से घर से निकले थे, लेकिन अब तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचे। इस घटना के बाद परिजनों में चिंता का माहौल है।
लापता युवकों में एक 15 वर्षीय उमर, पुत्र मोहम्मद राइस, निवासी मुबारकपुर, थाना नवाबगंज, प्रयागराज का रहने वाला है। उसके साथ उसका दोस्त आले, पुत्र महफूज, जो उसी गांव का रहने वाला है, भी मौजूद था।
परिजनों ने जब उमर के मोबाइल पर संपर्क किया तो फोन किसी अन्य व्यक्ति ने उठाया। उसने बताया कि यह मोबाइल उसे सड़क पर पड़ा मिला है। इस सूचना के बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मंगलवार को कोखराज थाने में शिकायत दर्ज कराई।
उमर के मामा मोहम्मद नौसेब, निवासी महमदपुर, ने कोखराज थाने में तहरीर दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कोखराज ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972