
कौशांबी संदेश राकेश पटेल*
कोखराज, कौशांबी। रमजान माह के आखिरी जुमे को पढ़ी जाने वाली अलविदा की नमाज को लेकर शुक्रवार को चाकवन चौराहे पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिराथू तहसीलदार, कोखराज थाना प्रभारी चंद्र भूषण मौर्य सहित पुलिस बल के जवान मौके पर तैनात रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और नमाजियों से शांतिपूर्वक इबादत करने की अपील की।
पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट, जगह-जगह रही निगरानी
अलविदा की नमाज के मद्देनजर थाना कोखराज पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। चाकवन चौराहा समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अधिकारियों ने इलाके में गश्त करते हुए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए रणनीति बनाई।
थाना प्रभारी चंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि अलविदा की नमाज को लेकर पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस कर्मियों को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया था, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि लोगों को सुरक्षित माहौल देना भी है।
नमाजियों ने मांगी अमन-चैन की दुआ
अलविदा की नमाज के लिए सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों और ईदगाहों में पहुंचने लगे थे। चाकवन चौराहे पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान लोगों ने देश और समाज में अमन-चैन की दुआ मांगी। प्रशासन की सतर्कता और कड़ी निगरानी के बीच नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
स्थानीय लोगों ने सराहा प्रशासन का प्रयास
इलाके के लोगों ने पुलिस प्रशासन की सक्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की सख्त निगरानी से त्योहार और धार्मिक आयोजन सुरक्षित माहौल में संपन्न होते हैं। सिराथू तहसीलदार और थाना प्रभारी ने भी स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया।
शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ कार्यक्रम
अलविदा की नमाज के बाद लोग अपने-अपने घरों की ओर लौट गए। पूरे इलाके में माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहा। प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस बल ने भी अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया और नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से संभाले रखा।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972