सर्विलांस सेल व एसओजी टीम ने 31 लाख कीमत के 75 खोए हुए एंड्राइड मोबाइल फोन किए बरामद,पुलिस कप्तान ने स्वामियों को किए सुपुर्द

कौशाम्बी पुलिस मो0 शाहिद

कौशाम्बी। सर्विलांस सेल व एसओजी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में 31 लाख 5 सौ रुपए कीमत के 75 खोए हुए एंड्रायड/स्मार्ट मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए हैं। पुलिस कप्तान बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सर्विलांस सेल व एसओजी टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस कप्तान ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में सभी मोबाइल फोन उनके मालिकों को सुपुर्द किए। जानकारी के मुताबिक, जिले के विभिन्न लोगों द्वारा  भिन्न-भिन्न तिथियों पर अपने खोये हुए कीमती स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपने खोये हुए स्मार्ट मोबाइल फोन को खोजने हेतु आग्रह किया गया था। बृजेश कुमार श्रीवास्तव  पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्विलांस सेल के साथ-साथ जनपदीय एस0ओ0जी टीम  को खोये/गुम हुए मोबाइलों को बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल उ0नि0 सिद्धार्थ सिंह व उनकी टीम द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में खोये हुए विभिन्न कम्पनियों के कीमती एंड्रायड मोबाइलों को बरामद किया गया। शुक्रवार को पुलिस कप्तान बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सर्विलांस सेल व  एस0ओ0जी0 के माध्यम से 75 मोबाइल फोन बरामद किए। इनकी कीमत करीब 31 लाख 5 सौ रुपये है। इस कप्तान ने मोबाइल फोन बरामदगी में शामिल सर्विलांस सेल टीम और एस0ओ0जी0 टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम ने बेहतरीन काम किया है और भविष्य में भी इसी तरह काम जारी रहेगा। अपने गुम/खोये हुए मोबाइल फोन को पाकर लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली तथा उनके द्वारा पुलिस के प्रति विश्वास एवं सम्मान बढ़ा है । जिससे मोबाइल धारकों द्वारा कौशाम्बी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। साथ ही कौशाम्बी पुलिस ने आम जनता से अपील कि दूसरों का गुम/खोये हुए मोबाइल फोन का प्रयोग करना अपराध की श्रेणी में आता है तथा वैधानिक कार्यवाही से बचने हेतु गुम/खोये हुए मोबाइल को नजदीकी थाना/पुलिस चौकीयों में जमा करने की कृपा करें।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U