महाशिवरात्रि पर कौशाम्बेश्वर संकट मोचन आश्रम में धूमधाम से हुई पूजा-अर्चना, गूंजा ‘ॐ नमः शिवाय’

बारा कौशाम्बी: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कौशाम्बी स्थित ऐतिहासिक कौशाम्बेश्वर संकट मोचन आश्रम ट्रस्ट (जोटका तालाब )कौशाम्बी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से कौशाम्बेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का सामूहिक जाप किया। आश्रम परिसर शिवमय हो गया, जहां चारों ओर भक्ति की धारा प्रवाहित होती रही।
भक्तों ने जल, दूध, पंचामृत, बेलपत्र, धतूरा, भांग और फल-फूल अर्पित कर भगवान शिव का अभिषेक किया। इस विशेष अवसर पर आश्रम में भव्य श्रृंगार किया गया, जिससे शिवलिंग और मंदिर परिसर की शोभा अद्भुत दिखी। महंत और आचार्यों द्वारा विशेष अनुष्ठान और रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया, जहां भजन-कीर्तन और ॐनमः शिवाय का जाप संकीर्तन   किया गया। शिवभक्तों ने नृत्य और कीर्तन करते हुए पूरी रात भगवान शिव की आराधना की।
पूजा-अर्चना के उपरांत विशाल फलाहार भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम के संस्थापक बाबा बुद्धन दास महराज ने महाशिवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पावन मिलन का प्रतीक है। इस दिन व्रत और रात्रि जागरण करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
पूरे आयोजन के दौरान  कौशाम्बी थाना प्रभारी उर्मिला सिंह की टीम सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।इस शुभ अवसर पर सिराथू ,करारी,प्रयागराज, लोधौर,चित्रकूट के अतरौली,जनपद फतेहपुर ,समेत हजारों भक्त कौशाम्बेश्वर संकट मोचन आश्रम क्षेत्र कौशाम्बी शिवमय नजर आया और पूरा वातावरण ‘हर हर महादेव’ के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा।दूसरे दिन कन्या महाप्रसाद भोज का आयोजन संपन्न किया गया इस दौरान कौशाम्बेश्वर संकट मोचन आश्रम ट्रस्ट के संस्थापक बाबा बुद्धन दास,राष्ट्रीयउपाध्यक्ष राजू केशरवानी,पंडित सोनू महराज,शांति महराज,रमेश पाल,संदीप सिंह अतरौली,राजू दिवाकर,अंकित केशरवानी,अंकुर केशरवानी,लाल बाबा,समेत सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U