महाशिवरात्रि और महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

कौशाम्बी संदेश

*प्रयागराज -* महाशिवरात्रि पर्व और महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व को लेकर मेला प्राधिकरण स्थित ICCC सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. आशीष कुमार गोयल (IAS) और अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज भानू भास्कर ने की। बैठक में पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलंची, अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा, आईजी रेंज प्रयागराज, डीआईजी कुंभ, डीएम प्रयागराज, डीसीपी नगर, डीसीपी यमुनानगर, एसपी कुंभ सहित मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में डॉ. आशीष कुमार गोयल (IAS) ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि पर शहर के सभी शिवालयों और महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जाए। उन्होंने कहा कि शिवालयों के प्रवेश और निकासी मार्गों को सुगम बनाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए कि भीड़ नियंत्रण के लिए मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
महाशिवरात्रि और महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह निर्देशित किया गया है कि मेला क्षेत्र और प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए जाए।
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा ने शहर की यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन और रूट प्लान को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। आज शाम 6:00 बजे से पूरे मेला क्षेत्र को No Vehicle Zone घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत किसी भी वाहन का मेला क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बाहरी जनपदों और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित रूट के अनुसार पार्किंग स्थलों पर पार्क कराया जाएगा व उनके आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है ताकि मेला क्षेत्र में अनावश्यक जाम और भीड़ न हो।
श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने और मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में अस्थायी मेडिकल कैंप तथा एंबुलेंस सेवाएं तैनात की गई है।
प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से यातायात नियमों और प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है ताकि महाशिवरात्रि और महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U