कौशाम्बी सन्देश

कौशाम्बी*:- चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंसौर गांव के उमेश कुमार पुत्र लाल बहादुर ने अपने माता व पिता को मारा पीटा, भद्दी भद्दी गालियां दी व घर से बाहर भी निकाल दिया। पिता लालबहादुर उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र रामधन ने आज दिनांक 11-02-2025 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
लालबहादुर व उसकी पत्नी दोनों आजीविका के उद्देश्य से कानपुर में रहते हैं दोनों वृद्ध वहां कपड़ा में प्रेस करने का काम करके अपना गुजारा करते हैं जब कभी भी दोनों गांव आते हैं तो उनके पुत्र व बहू दोनों इनके साथ मारपीट करते हैं व घर में घुसने भी नहीं देते हैं ।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972