नगर पंचायत कर्मचारी ने अध्यक्ष के पति पर दबाव और धमकियों का आरोप लगा डीएम से की शिकायत,लगाई न्याय की गुहार,

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय

कौशाम्बी  के नगर पंचायत पश्चिम शरीरा में जलकल विभाग में पंप आपरेटर के पद पर कार्यरत लक्ष्मण सरोज ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष के पति संजय सरोज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर एक आपराधिक मुकदमे में जबरन बयान बदलने का दबाव डाला जा रहा है। ऐसा न करने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित कर्मचारी लक्ष्मण सरोज ने अपने शिकायती पत्र में उल्लेख किया कि वर्ष 2015 में नगर निगम द्वारा जल टंकी संचालन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी, जिसे वे लगातार निष्ठा से निभा रहे हैं। हाल ही में उनके भाई की लड़की से जुड़ी एक घटना के मामले में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से नगर पंचायत अध्यक्ष के पति संजय सरोज उन पर दबाव बना रहे हैं कि वे मुकदमे में अपने बयान बदल लें, अन्यथा उनकी नौकरी छिन जाएगी।इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता ने नगर पंचायत में विकास कार्यों को बाधित करने के भी आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि जब इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ था, तो कुछ प्रभावशाली लोगों ने आम जनता को लाभ मिलने से रोकने के लिए ईंटें तक हटा दीं। पीड़ित ने डीएम से निष्पक्ष जांच कराने, सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U