ईमानदार जिला अधिकारी की निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में मिली खामियां

कौशांबी।जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा विद्यालय
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। जबकि जनपद में प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय समदा जिला अधिकारी कार्यालय से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और यह दोनों विद्यालय जनपद में टॉप माने जाते हैं और इन विद्यालयों में कभी ऐसा शक नहीं था कि जिला अधिकारी को अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई करनी पड़ेगी।  उच्च प्राथमिक विद्यालय समदा के छात्र और छात्राओं की बातें पर जाएं तो मिड डे मिल में उच्च प्राथमिक विद्यालय समदा के अध्यापकों के द्वारा छात्र और छात्राओं के भोजन में कमी की जाती है बच्चों के बताने पर अभिभावक प्रधानाध्यापक से  बात की कि छात्र-छात्राओं ने शिकायत की है कि मिड डे मिल में रोस्टर के मुताबिक खाना नहीं बनाया जाता है तो प्रधान अध्यापिका ने कहा कि किचन सेट में जाकर देखो हमारी सारी समुचित व्यवस्था रहती है। अभिभावक ने जब जाकर किचन सेट में देखा तो 1 किलो टमाटर इतने बड़े छात्राओं के बीच में दिखा और छात्र-छात्राओं के द्वारा यह भी पता चला है कि विद्यालय की एक अध्यापिका कुर्सी पर बैठकर सोती रहती हैं जो जिलाधिकारी के निगाह में बातें चढ़ी और आवश्यक निरीक्षण करने पहुंच गए निरीक्षण के दौरान पाया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय-समदा के निरीक्षण के दौरान वहा पर छात्र उपस्थिति सन्तोषजनक नहीं पायी गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी-मंझनपुर की जांच आख्या द्वारा श्रीमती अनीता देवी इ०प्र०अ०, उच्च प्राथमिक विद्यालय-समदा का माह फरवरी 2025 का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है।
        
         
——————–

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U