कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा नेता राजेश साहू उर्फ़ मुन्ना साहू ने बुधवार को नसीरपुर फरीदगंज में गरीबों के बीच कंबल वितरित किया नसीरपुर फरीदगंज में भाजपा नेता राजेश साहू ने उर्फ़ मुन्ना साहू ने सैकड़ो कम्बल वितरित करके से अधिक गरीब- बुजुर्ग और विधवा के बीच कंबल चूड़ा व दही का वितरण किय भाजपा नेता राजेश साहू उर्फ़
ने कहा कि मकर संक्रांति पर दान देने की प्रथा है। गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। गरीबों की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा के करने के समकक्ष है। गरीबों के बीच भीषण सर्दी के चलते सहयोग किया गया है। जिससे कड़ाके की ठंड से अपना बचाव कर सकें। गरीबों के उत्थान के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। गरीब और असहाय लोगों को ऐसे मौसम में सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य किया है इस दौरान इस भाजपा नेता राजेश साहू उर्फ़ मुन्ना साहू व मनीष त्रिपाठी व शशिकांत मिश्राव बीरगंज दिर्गज मौर्य व अंकित व न्यू प्रेस क्लब सिराथू अध्यक्ष मनोज सहगल वह आदि लोग मौजूद रहे