अन्तर्जनपदीय बॉर्डर पर की जा रही चेकिंग व डायवर्जन पॉइंट का निरीक्षण किया गया
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। महाकुम्भ-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों पर नजर रखी जा रही है। कौशाम्बी से प्रयागराज की तरफ जाने वाले सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सभी आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा थाना सैनी अंतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की गई तथा कनवार अन्तर्जनपदीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर व मोर्चा बनाकर की जा रही सघन चेंकिग का निरीक्षण किया गया साथ ही ड्यूटी में मौजूद पुलिस बल, अर्ध सैनिक बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी अभिषेक सिंह द्वारा थाना महेवाघाट अंतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की गई एवं यमुना ब्रिज अन्तर्जनपदीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर व मोर्चा बनाकर की जा रही सघन चेंकिग का निरीक्षण किया गया साथ ही धाता मोड डायवर्जन पॉइंट का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी में मौजूद पुलिस बल, अर्ध सैनिक बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने हेतु बताया गया।