कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
प्रयागराज। महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन हेतु रविवार को पौष पूर्णिमा व मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स अरैल महाकुम्भ मेला एवं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। (ICCC) में स्नान पर्व की गतिविधियों की निगरानी के लिए तकनीकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके। भ्रमण/निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए पुलिस बल को सतर्क रहने और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।