एसपी ने श्रद्धालुओं के लिए पुलिस सहायता केन्द्र का किया उद्घाटन

कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद

कौशाम्बी। महाकुम्‍भ-2025 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सहायता उपलब्ध कराने एवं विषम परिस्थितियों में तत्काल मदद करने हेतु सकाढ़ा तिराहे पर पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया गया। यह तिराहा महाकुम्भ के परिपेक्ष्य में बहुत ही महत्वपूर्ण है, जहां से आवश्यकता अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन एवं बैरियर लगाकर लगातार सघन चेकिंग की जायेगी। सहायता केन्द्र पर मोर्चा भी बनाया गया है जिस पर पुलिस कर्मी व पैरामिलिट्री फोर्स अनवरत मुस्तैद रहेगी। साथ ही श्रद्धालुओं की सहायता एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। उद्घाटन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सिराथू एवं अन्य पुलिस कर्मी व मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U