एडीजी जोन भानु भास्कर ने अधिकारियों के साथ संगम क्षेत्र में भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए

कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद

प्रयागराज। महाकुम्भ-2025 के आगामी प्रमुख स्नान पौष पूर्णिमा/मकर संक्रांति को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर द्वारा मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रेम कुमार गौतम के साथ संगम क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान अक्षयवट, जल पुलिस थाना, वीवीआईपी घाट, श्री लेटे हनुमानजी मंदिर, थाना अखाड़ा, पांटून पुल से होते हुए संगम क्षेत्र, संगम नोज आदि स्थानों का भ्रमण/निरीक्षण किया। स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पुलिस बल की तैनाती, यातायात प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता और भीड़ नियंत्रण की योजनाओं की समीक्षा की गई। भ्रमण/निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक महाकुम्भ मेला, मेलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ व अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U