एक्स-रे टेक्नीशियन पर डीएम ने दिए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकिलिका किया निरीक्षण

कौशाम्बी संदेश शैलेंद्र द्विवेदी

कौशाम्बी। जिलाधिकारी  मधुसूदन हुल्गी ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी हुआ एक्स-राय टेक्निशियन अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी राम लोलारख द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने एवं ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
इसी प्रकार जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत  टीबी मरीजो के इलाज के सम्बन्ध में  एक्स-रे कक्ष  का निरीक्षण किया, जिसमें तैनात एक्स-रे तकनीशियन जय पाल सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए।  जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित स्टाफ से पूछने पर बताया गया कि ये हमेशा अपनी ड्यूटी से नदारत रहते है, जिससे टी०बी० व अन्य मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी इनकी कार्य शैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने लैब टेक्नीशियन द्वारा शासन की योजनाओं की अवहेलना करने एवं अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U