कौशांबी संदेश आर्यन शुक्ला
कौशाम्बी//उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सिराथू विधानसभा ब्लॉक कड़ा गांव कोरियो मजरा उदय राज का पुरवा पानी का कोई निकास नहीं है। व पानी का भंडार लगा हुआ है काफी समय से गंदे पानी का जमाव लगा हुआ है । जिस वजह से इसमें मच्छर और कई तरीके के कीड़े उत्पन्न हो रहे हैं। इस गंदे पानी के आसपास रह रहे लोगों का कहना है यह पानी कई वर्षों से इसी तरह भरा हुआ है ।
जिस वजह से आने जाने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है आए दिन लोग बीमार पड़ते हैं इस पानी को लेकर ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनाई नहीं हुई । लोगों का कहना है इस पानी की वजह से काफी समस्याएं हो रही है।