स्कूल से परीक्षा देकर घर वापस लौट रहे छात्र को ट्रक ने कुचला,मासूम बच्चे की मौके पर मौत,ग्रामीणों में आक्रोश,

कौशाम्बी संदेश कुंदन द्विवेदी
कौशाम्बी  में स्कूल से घर वापस लौट रहे 10 वर्षीय कक्षा तीन के छात्र को ट्रक ने कुचल दिया,हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई,मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया,वही हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना चरवा थाना क्षेत्र के अयोध्या का पूरा गांव की है जहा का 10 वर्षीय इरफान पुत्र मकसूद अली,जो कि स्कूल से परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रहा था,तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया।हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
चरवा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को कब्जे लिया हैं। चरवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U