नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. हालात नाजुक होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह ने अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह के निधन पर सोनिया गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल की तरफ से बयान जारी कर दिया गया है. एम्स की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, रात 9 बजकर 51 मिनट पर मनमोहन सिंह ने अंतिम सांस ली.