कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जन्म-जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस कप्तान बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधि0/कर्मचारीगण के साथ ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाते हुए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके की। इसके साथ ही पुलिस कप्तान द्वारा उनके आदर्शों एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए सुविचारों पर व्याख्यान दिया गया तथा उनके जीवन के बारे में बताया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में भी बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न’ स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, उनके आदर्शों व राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल कार्यालयों में तथा समस्त थाना/चौकियों/फायर स्टेशन आदि में सम्बन्धित प्रभारी द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की फोटो पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया गया।