जिला की सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना करारी क्षेत्र में किया गया पैदल गश्त
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। नवागंतुक सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने बुधवार की शाम थाना करारी व थाना मंझनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क सहित पूरे थाने का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीओ शिवांक सिंह ने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए रजिस्टरों, महिला हेल्प डेक्स व साइबर हेल्प डेक्स को चेक किए, वहीं दस्तावेजों के रख-रखाव व थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली गई। इसी क्रम में सीओ शिवांक सिंह द्वारा जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से थाना करारी पुलिस बल के साथ कस्बा करारी में भीड़ भाड़ व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की गयी एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को चेक किया गया।