कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप

मुख्य अतिथि मनीष मिश्रा ने फीता काटकर मदर सी एन जी गैस पम्प इंडियन ऑयल का किया उद्घघाटन

  कौशाम्बी//कोखराज क्षेत्र के राजा पुर रोड रसूलपुर काजी मूरतगंज रोड पर आज दिनाँक 26/12/2024 को मदर सी एन जी इंडियन ऑयल का भव्य तरीके से उद्घाटन किया गया है यह पम्प कई जिलों को सी एन जी गैस की सप्लाई करेगा जिले के लोगों को अब बाहर से सी एन जी गैस के लिए नही जाना होगा मुख्य अतिथि मनीष मिश्रा ने फीता काटकर उद्धघाटन किया व सी एन जी ऑटो व पहले ग्राहक की ऑटो में गैस भी भरा और अन्य जिलों के लिए सी एन जी डीपो से पहले सी एन जी गाड़ी को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर पम्प प्रबन्धक महमुदुल वरा व  जैनुल आब दीन ने आये हुए सभी अथितियों को उपहार व माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे कौशाम्बी जिले का सौभाग्य है कि अब सी एन जी वाहन चालकों को भटकना नही पड़ेगा 24 घंटे मदर इंडियन ऑयल में गैस उपलब्ध रहेगी मौक़े पर दानिश रिजवी मसुदुल वरा उर्फ सोनू,सरफराज आलम,मो काफिल वरा उर्फ बच्चें भाई, आदि सैकड़ो लोंगो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U