कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
सिराथू / सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति ने कस्बे के एक कार सवार पर मारपीट व धमकी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत सैनी पुलिस से करते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर लिखापढ़ी कर जांच में जुट गई है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के वार्ड नं 11 कानून गो का पुरवा निवासी अनंत कुमार पाण्डेय पुत्र स्व राजू पांडेय ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि 20 दिसंबर की रात वह बाइक से घर जा रहा था , तभी कस्बे के कालाकांकर रोड के रास्ते में में एक कार सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया और गाली गलौज करने लगा , जिसका विरोध करने पर दबंग मारपीट कर धमकी देने लगा , पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कस्बे के अभिषेक मिश्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है ।