कौशाम्बी/कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे में आज दिनाँक 25/12/2024 को पुल के पास चेकिंग अभियान के तहत एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने हमराहियों के साथ संदिग्ध लोगों की चेकिंग किया बिना हेलमेट पहनने वाले लोगों के चेकिंग की उन्होंने कहा कि वियर व शराब की दुकानों पर भीड़ न लगने पाए और न ही ठेका के पास रोड पर दारू न पीने की चेतावनी दी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी उन्होंने कहा कि सर्विस रोड पर भीड़ न लगने पाए कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है पैदल गस्त में पुलिस टीम ने लोगों को सुरक्षा ब्यवस्था का एहसास कराया पुलिस टीम ने दुकानदारो को हिदायत दिया कि यदि वेवजह भीड़ जमा किया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी मौके पर एसआई ,हरीश तिवारी,अशोक दुबे ,सकील अहमद,वीरेन्द्र द्विवेदी,सुमित ,चन्द्र बली सरोज ,आदि पुलिस बल मौक़े पर मौजूद रहे