कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। सीओ अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने जिला की सुरक्षा व कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से सोमवार की शाम थाना सैनी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत मुख्य मार्गों/चौराहों व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का एहसास भी कराया गया। इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ-ताछ करतें हुए आने-जाने वालें वाहनों को चेक किया गया। तथा दुकानदारों से रोड़ पर अतिक्रमण न करने की अपील की गयी।