कोखराज कौशाम्बी* महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव,व सीओ सिराथू के निर्देशन में कोखराज थाना में महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा व जारूकता के बारे में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कहा गया कि सभी विभागों में महिलाओं की टीम तैयार किया जा रहा है और महिलाओं बालिकाओं को हर हालत में सुरक्षा दिया जाएगा महिलाओं के प्रति हो रहे तमाम तरह के शोषण, साइबर क्राइम सेल ,तेज़ाब अटैक,बाल शोषण, रेलवे ,होटल,आदि संस्थाओं में नाबालिक बच्चों के अधिकारों के प्रति जानकारियां दी गई है सीओ सिराथू ने पुष्प गुच्छ देकर पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के लिए थाना परिसर में भोजन नाश्ते का भी प्रबंध थाना अध्यक्ष द्वारा किया गया था
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने नारी सक्ति मिशन पर तमाम बच्चियों को सम्बोधन में जगरूक करते हुए कहा कि कोई भी समस्या के आने पर सबसे पहले अपने माता पिता को बताए ,या अपने शिक्षिका व शिक्षक को जानकारी दे या फिर महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दे और तमाम प्रकार के सोशल फेक न्यूज चैनल व फर्जी अफवाहों से बचें, पुलिस अधीक्षक ने सबसे जरूरी बात यह कही की महिलाओं व बच्चियां को अपनी फोटो शेयर ना करे जिससे कि उसका कोई भी गलत उपयोग ना कर सके उन्होंने कहा कि इससे असुरक्षा भी बढ़ती है और छोटी छोटी प्रलोभन का शिकार न हो इस अभियान की शुरुआत 03 अक्टूबर से सुरुवात हुई है और 03 जनवरी तक कार्यक्रम का लक्ष्य रखा गया था
इस मौके पर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे- 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5)108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, (7) 181 वन स्टाप सेन्टर, तथा (8) 112 पुलिस आपात कालीन सेवा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा इमरजेन्सी कॉल पैनिक बटन का मोबाइल पर उपयोग करने हेतु डेमो दिखाया गया एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं (1)सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (3)अभ्युदय योजना (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना (7) आयुष्मान योजना आदि* के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी इस मौके पर सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य व संचालन कर रही महिला दरोगा विंध्यवासिनी सन्तोष कुमार व डीडीआर प्रधानाचार्या पुष्पा को पुलिस अधीक्षक ने बुके देकर सम्मानित किया ,उपनिरीक्षक,चन्द्र बली सरोज,चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह वीरेंद्र द्विवेदी हरीश तिवारी,सकील अहमद,दीपक यादव,अंकित,आदि गण मान्य की उपस्थिति रही।