धारा-116 वाद के 202 केसों में से 80 केसों का निस्तारण कर फाइनल पुष्टि किया गया

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला

शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी के निर्देशन में सुशासन सप्ताह के तहत आज मंझनपुर तहसील में कुर्रे विभाजन की पत्रावलियों के निस्तारण के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। धारा-116 वाद के 202 केस आये, जिसमें से 80 केसों का पूर्ण निस्तारण कर फाइनल पुष्टि कर दिया गया है। इससे आम लोंगो में खुशी की लहर रहीं। शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रतिमाह प्रत्येक तहसील में ऐसे कार्य निरन्तर किये जाते रहेंगे, जिससे आम-जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशासी से निजात दिलायी जा सकें। उन्हें बार-बार अपनी समस्याओं के लिए दौड़ना न पड़े।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्री आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U