कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी के निर्देशन में सुशासन सप्ताह के तहत आज मंझनपुर तहसील में कुर्रे विभाजन की पत्रावलियों के निस्तारण के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। धारा-116 वाद के 202 केस आये, जिसमें से 80 केसों का पूर्ण निस्तारण कर फाइनल पुष्टि कर दिया गया है। इससे आम लोंगो में खुशी की लहर रहीं। शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रतिमाह प्रत्येक तहसील में ऐसे कार्य निरन्तर किये जाते रहेंगे, जिससे आम-जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशासी से निजात दिलायी जा सकें। उन्हें बार-बार अपनी समस्याओं के लिए दौड़ना न पड़े।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्री आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।