सीसीटीवी कैमरा के नजर में और पुलिस बल की कड़ी निगरानी में UPPCS की परीक्षा शुरू

कौशाम्बी सन्देश राहुल यादव
कौशाम्बी–
रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे से कौशांबी में यूपी पीसीएस परीक्षा की शुरुआत हो गई है। यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित हो रही है, जिसमें कुल 1920 परीक्षार्थी भाग लेंगे। डीएम और एसपी ने लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया।

*जिले में बने हैं 5 परीक्षा केंद्र, 1920 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा*

लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित इस परीक्षा के लिए कौशांबी में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी, हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी, SAB इंटर कॉलेज सैनी, कृषक इंटर कॉलेज हिनौता और करारी इंटर कॉलेज करारी शामिल हैं। दोनों पारियों में कुल 1920 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

*दो पाली में परीक्षा,सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम की है व्यवस्था*

परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था के तहत 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 5 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 1 जोनल मजिस्ट्रेट और 10 सहकेंद्र व्यवस्थापक को तैनात किया गया है।

*नकलविहीन परीक्षा के लिए सीसीटीवी और पुलिस सुरक्षा बल है तैनात*

परीक्षा केंद्रों में नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के पर्याप्त सुरक्षा बल परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए हैं। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी दी और दावा किया कि परीक्षा शांति और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगी।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U