जनसुनवाई में आये फरिदयादी की शिकायत को सुना एवं स्वयं मौके पर पहुॅचकर कराया समाधान
कौशांबी संदेश, शैलेंद्र द्विवेदी।
राम नरेश पुत्र बोधी लाल निवासी ग्राम-चकथाम्भा तहसील मंझनपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी ने शुक्रवार को जनसुनवाई में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मोहल्ले के घरों का पानी उनके दरवाजे के सामने खाली जमीन पर भर जाता है। इससे घर वालों का बाहर आना-जाना बाधित हो जाता है। साथ ही बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
राम नरेश ने जिलाधिकारी को
साथ ही जानवर भरे पानी में ही बैठे रहते हैं, जिससे जानवरों को गम्भीर बीमारी होने की सम्भावना बनी है। प्रार्थी द्वारा अपने ग्राम प्रधान को शिकायत किया कि पानी के निकास के लिए नाली बनवा दीजिए तो ग्राम प्रधान ने यह कहकर टाल दिया कि पुलिस चौकी नारा में प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत करें। जब पुलिस चौकी नारा गया तो चौकी इंचार्ज ने कहा कि ग्राम प्रधान ही नाली का निर्माण कार्य करायेंगे। ग्राम प्रधान एवं पुलिस चौकी नारा द्वारा टाल मटोल करने से प्रार्थी मांसिक व शारीरिक रूप से परेशान हैं।
जिलाधिकारी ने फरियादी को आश्वस्त करते हुए जनता दर्शन के तुरंत बाद स्वयं मौके पर पहुॅचकर समस्या का समाधान कराया। जिलाधिकारी ने वहॉ पर ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों सभी से इस समस्या के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और देखा कि शिकायतकर्ता के नये बन रहें भवन के सामने ही जलभराव था। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को नाली का निर्माण कराकर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दियें एवं अवगत कराने को भी कहा। मकान के बगल में भी लोगों ने अवैध तरीके से छावनी बना रखी थी, जिसे जिलाधिकारी ने तुरंत हटाने के निर्देश दियें। इस कार्यवाही से संतुष्ट होते हुए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।