समाधान दिवस में तहसीलदार व कोखराज थाना प्रभारी ने सुनी फरियादियो की शिकायत

कौशाम्बी //कोखराज सिराथू  तहसीलदार अनंत  अग्रवाल व थाना प्रभारी कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य, एवं राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने शनिवार को कोखराज थाना पहुँच कर फरियादियों की समस्याओं को सुना और राजस्व से सम्बंधित मामलों में कानून गो ,लेखपाल पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।  जिससे फरियादियों को सही न्याय मिल सके तहसीलदार ने कहा कि कार्यो में लापरवाही न होने पाए एक मामला कोखराज क्षेत्र के जरहुवा में एक किसान के द्वारा खेत के किनारे ब्लेड युक्त तार लगा कर खेत की रखवाली का मामला आया जिसमें लोगों को आने जाने में चोटे लगने की शिकायत की गयीं जिस पर एसओ कोखराज ने तत्काल तार हटाने के लिए कहा और उसके स्थान पर बिना खतरे वाली तार लगाने को कहा जिस पर दोनों की सहमति बनी मौके पर 7 लोगों ने अपनी समस्याओं की शिकायत दर्ज कराई जिसमें दो का मौके पर निस्तारण कराया गया मौके पर राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एसओ कोखराज, चन्द्र भूषण मौर्य उप निरीक्षक संतोष  कुमार ,लेखपाल,लोक नाथ पांडेय,देवेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह, उमेश केशरवानी,सुमित केशरवानी, छवि राम,अमन पटेल,दिलीप कुमार,नित्या पाल, अनुराधा वर्मा,पूनम मौर्या, आदि लोगों की उपस्थिति में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U