मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवीन सब्जी मंडी ओस में संपन कराई गई शादी
कौशांबी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत मंझनपुर ओसा मंडी परिसर में सामूहिक विवाह एक मंडप के नीचे कराया गया। इसमें 255 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर वैवाहिक बंधन में बांधे और सात जन्मों तक साथ रहने का संकल्प भी लिया।
जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को नवीन सब्जी मंडी ओसा परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्र उच्चारण के साथ 255 जोड़ों की शादी कराई गई। इस दौरान राज महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी सरकार की ओर से कराई जाती है। शादी में आने वाले खर्च कपड़े जेवरात भी सरकार देती है। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि पहले गरबा गरीब परिवार के लोग बेटियों को बोझ समझते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है । क्योंकि बेटियों की शिक्षा के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चलाई गई है। बेटियों को शिक्षित करने से लेकर उनके हाथ पीले करने तक की जिम्मेदारी सरकार के पास है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, पूर्व विधायक लाल बहादुर, वीरेंद्र फौजी, नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर, मुख्य विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।