ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थान पर जलाएं अलाव,  जिलाधिकारी

डीएम ने बसेरा, जिला अस्पताल, बस डिपो मंझनपुर का किया औचक निरीक्षण


कौशांबी संदेश, शैलेंद्र द्विवेदी।    

 जिलाधिकारी  मधुसूदन हुल्गी ने ठण्ड के दृष्टिगत कल रात्रि रैन बसेरा मंझनपुर, जिला अस्पताल, बस डिपो मंझनपुर एवं रैन बसेरा करारी का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। रैन बसेरा मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नें साफ-सफाई, फर्नीचर एवं विस्तर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। वहॉ पर आगन्तुकों के लिए कमरे, बेड, बिस्तर एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था उपलब्ध थी। आगन्तुकों की देख-रेख के लिए स्टॉफ भी मौजूद था। रैन बसेरे में कुल 70 व्यक्ति मौजूद थे, जिनका नाम एवं मोबाइल नम्बर रजिस्टर में दर्ज था।
बस डिपो मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान रात्रि में वहॉ पर कोई भी यात्री मौजूद नहीं था। अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित पायी गई।
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सक व अन्य स्टॉफ उपस्थिति रजिस्टर, डिलेवरी रजिस्टर को देखा। उन्हांने दवाओं की उपलब्धता एवं मरीजों से बात-चीत कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि डॉक्टर एवं अन्य स्टॉफ जिम्मेदारीपूर्वक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए मरीजों का उचित उपचार करें, जिससे किसी भी मरीज को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।  
रैन बसेरा करारी के निरीक्षण के दौरान वहॉ पर कमरे, विस्तर, कम्बल, बेड एवं साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित पायी गई। अलाव जलता हुआ पाया गया। वहॉ पर कुल 04 आगन्तुक थे, जिनका नाम एवं मोबाइल नम्बर रजिस्टर में दर्ज था। जिलाधिकारी ने ठण्ड को देखते हुए चौराहों एवं सभी सार्वजनिक स्थलों पर ठण्ड से बचाव के लिए अलाव जलाने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में गरीब, असहाय एवं मजबूर लोगों को रूकने के लिए गद्दे, कम्बल एवं स्वच्छ पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखी जाय, जिससे वहा पर आने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर अलाव के लिए लकड़ी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U