अवाना में खुलेआम बेचा जा रहा है गांजा
जो कि अबकारी विभाग को खबर के माध्यम से जहाँ बिक रहा है उसका पता भी बता दिया गया तब भी अभी तक नहीं हुई कोई कारवाई
गांजा माफियाओं पर क्यों नही हो रही है कारवाई सुत्रों का कहना है
कौशाम्बी// दुकानों में गांजा बेचने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है थाना करारी के पास अवाना में खुलेआम बेचा जा रहा है गांजा ! गांजा माफिया भांग की दुकानों के ठेकेदार बन गए है। इसकी बानगी भरवारी नगर पालिका ,समदा बेनीराम कटरा, ओसा, पश्चिम शरीरा, अजुहा टेवा महेवा घाट, सराय अकिल’अवाना कल्याणपुर सहित कई दुकानों में देखी जा सकती है।सुत्रों से पता चला की
गांजा माफिया कई भांग की दुकानों के ठेकेदार बन गए है। आरोप है कि पश्चिम शरीरा, अजुहा, समदा, ओसा, कल्याणपुर सहित कई दुकानों में देखा जा सकता है। विभागीय अफसरों की अनदेखी से भांग की दुकानों को गांजा बिक्री केंद्र बना दिया गया है। लोगों का कहना है दिन के उजाले में खुलेआम भांग दुकानों से मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है। सूत्रों की माने तो भांग की दुकानों से गांजा बिक्री के एवज में बकायदा मंथली सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है। आरोप है कि भांग की दुकानों में खुलेआम हो गांजा बिक्री की शिकायत आएदिन अफसरों से होती रहती है। इसके बावजूद भी विभाग ने गांजा की बिक्री करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है।