जिलाधिकारी ने की जिले में एक करोड़ से ऊपर लागत वाली परियोजनाओं के कराये जा रहें निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा

निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

कौशाम्बी संदेश

कौशाम्बी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में जनपद में एक करोड़ से ऊपर लागत वाली परियोजनाओं के कराये जा रहें निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के साथ की गईं। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 द्वारा पुलिस लाइन में महिलाओं के लिए 100 क्षमता वाले हॉस्टल बैरक निर्माण कार्य, पुलिस लाइन में कर्मचारियां के लिए टाइप-ए के 01 ब्लॉक (12 आवास) एवं पुलिस लाइन में एक अदद ट्राजिंट हॉस्टल के निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 जल निगम द्वारा शहजादपुर, कोशम खिराज, सेहिया एवं चरवा में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति द्वारा पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने के कार्य की प्रगति धीमी पायी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने पाइप लाइन बिछाने के कार्य को तेजी से पूर्ण कराये जाने क निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक टीम बनाकर इस कार्य का निरीक्षण भी किया जाय। यह भी देखा जाय कि पाइप लाइन बिछाने के बाद रोड बना दी गई है या नहीं। ग्राम-केसारी में बृहद गो-संरक्षण केन्द्र के हो रहें निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 को कार्य को तेजी से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा की समीक्षा के दौरान मूरतगंज में एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास के भवन निर्माण, सरसवा में एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास भवन निर्माण की प्रगति बेहद धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिसाशी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्हांने उन्होंने यू0पी0 सिडको द्वारा बस स्टेशन, चायल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर कराने की कार्यवाही करने भी निर्देश दियें। उन्होंने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, भरसवॉ, करारी, कोइलहा एवं ककोढ़ा में ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर भरसवा एवं करारी के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं से जनपद में चल रहें महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को माह जनवरी तक गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्हांने कहा कि बजट न होने का बहाना किसी के द्वारा न किया जाय, इस सम्बन्ध में शासन में लगातार पत्राचार स्वयं करें एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा भी किया जाय। उन्हांने निर्माण कार्यों में लगे हुए सभी श्रमिकों का श्रमिक पंजीयन कराये जाने के निर्देश दियें, जिससे श्रमिकों को लाभ मिल सकें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाआें व अन्य अधिकारियां को निर्देशित करते हुए कहा कि जहॉ कहीं पर भी निर्माण कार्यों में श्रमिक कार्य कर रहें हैं या कोई अन्य कार्य कर रहें हैं, उन्हें पंजीकरण सम्बन्धी लाभों के बारे में जानकारी देकर पंजीकृत अवश्य करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U