सम्भल में हुई हिंसा के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैण्डल मार्च

कौशाम्बी संदेश मोहन लाल गौतम

कौशाम्बी। मंझनपुर,/चायल  जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा संभल में हुई हिंसा के खिलाफ चरवा इंटर कॉलेज से शाहिद चंद्रमणि स्थल तक कैंडल मार्च निकाला गया।
इस कैंडल मार्च का नेतृत्व संगठन महासचिव दीपक पाण्डेय “बाबूजी” ने किया और कहा कि जिस प्रकार से संभल में हिंसा हो रही है या बहुत ही दु:खद है और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी एवं सांसद वायानाड प्रियंका गांधी जी को संभल जाने से रोका गया यह बहुत ही निंदनीय है इसका हम सभी जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी कार्यकर्ता विरोध  विरोध करते हैं और सरकार की निंदा करते हैं इस मौके पर बोलते हुए बांदा जिला के लोकसभा कोऑर्डिनेटर वरिष्ठ कांग्रेसी आदरणीय राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा केवल जाति धर्म मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों को बांट रही है संभल में जो हिंसा हो रही है उस पर सरकार का मौन रहना बहुत ही निंदनीय है !युवा कॉंग्रेस के उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी ने कहा की संभाल की जनता बहुत बुरे दौर से गुजर रही है जिस प्रकार से जाती और धर्म को लेकर संभल में हिंसा फैलाई जा रही है उसका हम पुरजोर  तरीके से विरोध करते हैं !और सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द संभल को जलने से बचा ले अन्यथा उत्तर प्रदेश की जनताउग्र होगी इस कार्यक्रम में उपस्थित – सेवादल जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला,  पार्षद अशोक पांडे महेंद्र मिश्रा, भैयायन भाई ,नगर अध्यक्ष निक्की पांडे ,सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष सचिन पांडे, रामकुमार  रैदास, पूर्व जिलाध्यक्ष NSUI अमित द्विवेदी आजाद, राजा सरोज ,मुलायम सोनकर, विनोद कुमार मौर्य, शंकर लाल, अखंड प्रताप सिंह, लगभग दर्जनों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता कैंडल मार्च में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More

मा0 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों के सम्बंध में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक, सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
माननीय उपमुख्यमंत्री  ने बाढ़ के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश
हमारी सरकार सेवा भाव से कर रही है कार्य, बाढ़ आपदा है सभी अधिकारी इसे सेवा का अवसर मानते हुए सेवाभाव से करें कार्य
ग्रामीण क्षेत्रों में जिन गांवों का सम्पर्क टूट गया है और टापू बन गये है, वहां पर उन गांवों को राहत शिविर के रूप में मानते हुए वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है
बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों के नुकसान का आकलन भी कराये जाने के लिए कहा
मा0 उपमुख्यमंत्री ने बाढ़ के पश्चात पानी कम होने पर स्वच्छता की व्यवस्था हेतु अभी से सभी तैयारी किए जाने के दिए निर्देश

जहां एक ओर जिलाधिकारी महोदय बाढ़ से निपटने के लिए हर वक्त सजग रहने का आदेश दिया
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक डॉ के बी सिंह ने 8 बजे फोन करने पर रात होने की बात कहते हुए फोन न करने की दी धमकीं
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा अरुण कुमार तिवारी से बात करने पर इसे निन्दनीय बताया और आवश्यक कार्यवाही का दिया निर्देश

Marketing Hack4U