डॉ० रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में 25वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित हुआ धरोहर कार्यक्रम
कौशाम्बी सन्देश राहुल यादव
करारी कस्बा स्थित डॉ० रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में शनिवार की शाम को विद्यालय के 25वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया गया। जिसका शीर्षक धरोहर था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से खूब तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि ने भी छात्रों की खूब सराहना की।
डॉ० रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में विद्यालय के 25वीं वर्षगांठ के मौके पर वार्षिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक धरोहर था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी जबकि विशिष्ठ अतिथि कर्रार हुसैन सचिव रिज़वी एजुकेशनल ट्रस्ट रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम में छात्र छत्राओं ने भारतीय संस्कृति, देश के किसानों का संघर्ष, महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दे को अपने नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया। जिसका अतिथिगण ने खूब सराहना की। मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं की प्रस्तूतियों की सराहना करते हुए बताया कि बच्चों ने बहुत ही लगन और मेहनत से कार्यक्रम की तैयारी की थी। जो कि इन बच्चों का प्रदर्शन देख कर ही पता चलता है। समाजिक बुराइयों और किसानों के संघर्ष को जिस तरह इन्होंने प्रस्तुत किया है, निश्चित की सराहना के योग्य है। इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो मेरी यही कामना है। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने अतिथिगगण को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौके पर रुचि श्रीवास्तव प्रधानाचार्या डॉ० रिज़वी लर्नर्स अकादमी जौनपुर, डॉ० इस्तियाक अहमद निदेशक डॉ० रिज़वी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, डॉ रिज़वी कॉलेज ऑफ एजुकेशन प्राचार्य राजेश सक्सेना, लुबना फातिमा आदि सहित छात्र-छात्राएं और अभिभावक और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।