कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी। जननी फिल्म प्रोडक्शन कौशाम्बी की ओर से तमन्ना गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फिल्म स्टार संजय पाण्डेय के फेसबुक पर दो मिलियन फालवर होने की वजह से केक काट कर खुशी जाहिर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेश शुक्ला व संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान न्यू प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि कौशाम्बी के कलाकारों को सभी लोग मिल कर उत्साहित करे, जिससे कौशाम्बी के कलाकार भी गैर जनपदों व गैर प्रांतों में कौशाम्बी का नाम रौशन करे।
जननी फिल्म प्रोडक्शन कौशाम्बी के प्रोड्यूसर राजेश शुक्ल के द्वारा रविवार को फिल्म स्टार संजय पांडेय के फेसबुक में दो मिलियन फालवर होने की खुशी में केक काटा गया और बड़े हर्ष उल्लास के साथ सेलिब्रेट कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष बिमलेश शुक्ल व विश्ष्ठि अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष सतीश नामदेव तथा कोषाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ रिंकू मंत्री अमित शुक्ल आय व्याय निरीक्षक ध्यान सिेंह वरिष्ठ पत्रकार राकेश केशरी इलेक्ट्रानिक मीडिया के पूर्व अध्यक्ष अभिसार भारतीय मौजूद रहे। इस दौरान जननी फिल्म प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर राजेश शुक्ल ने सभी अतिथियों को माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान सभी अतिथि को अंगवस्त्र भेट किया गया। कार्यक्रम में फिल्म स्टार संजय पाण्डेय के बारे में चर्चा किया गया बिमलेश शुक्ल ने कहा कि संजय पाण्डेय की ससुराल कौशाम्बी में है, उनका लगाव कौशाम्बी से काफी अधिक रहता है। उन्होने कहा कि संजय पाण्डेय कौशाम्बी के कलाकारों को भोजपुरी फिल्म में कार्य करने का अवसर दिलाने में कभी पीछे नहीं रहते है। बिमलेश शुक्ल ने कहा कि कौशाम्बी के जो भी कलाकार है, उनको अपनी कलाओ में और निखार लाना चाहिए, जिससे सभी कलाकार कौशाम्बी के साथ-साथ गैर जनपदों व प्रांतो में भी कौशाम्बी का नाम रौशन करे। इस मौके पर जननी फिल्म प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर राजेश शुक्ल ने जननी फिल्म प्रोडक्शन व अन्य कलाकारों को भी कला के क्षेत्र में मौका दिया। इस खुशी के मौके पर राजू तिवारी करण मिश्रा वीरेन बेदर्दी अजय गुप्ता रूपेश विश्वकर्मा अभिसार भारती सहित तमाम कलाकार मौजूद रहे। बहुत ही जल्द जननी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले कौशाम्बी के कलाकारों को लेकर कुछ बड़ी फिल्म बनाने की चर्चा हुई