कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी/जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा शुक्रवार को अलवारा झील के पर्यटन एवं पर्यावरण की दृष्टि से विकास तथा सौन्दर्यीकरण/जीर्णोद्धार कराये जाने के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अलवारा झील में सर्वप्रथम उसके बढ़े हुए पानी की निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यहॉ पर नाले का निर्माण कराया जाय, जिसकी गहराई डेढ़ मीटर एवं चौड़ाई 03 मीटर हो। इसके लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई, पी0डी0 व डी0सी0 मनरेगा से प्लॉन बनाने के लिए कहा। उन्हांने कहा कि 03 दिवस के अन्दर नाले की पैमाइश एवं इस्टीमेट सहित आंकलित धनराशि की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ऑकलन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रभावित किसानों के साथ बैठक करें। उन्होंने डीएफओ को सौन्दर्यीकरण के तहत फलदार, छायादार वृक्षों का ज्यादा से ज्यादा रोपण कराये जाने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने इसके स्वर्णिम विकास के लिए एक टीम गठित की है, जो आवश्यकाताओं के अनुरूप अपना-अपना सुझाव प्रस्तुत कर कार्य करेंगी। जिसके अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी होंगे एवं सदस्य-प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी मंझनपुर, नायब तहसीलदार अथरबन, उपायुक्त मनरेगा, अधिशासी अभियंता सिंचाई व सहायक अभियंता लघु सिंचाई, पर्यटन अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सरसवॉ, सहायक चकबन्दी अधिकारी कौशाम्बी, चकबन्दीकर्ता एवं सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक एवं समस्त क्षेत्रीय लेखपाल होंगे।