अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने गांधी शास्त्री के विचारों को रखा
कौशाम्बी संदेश
कोखराज कौशाम्बी /अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के निर्देश पर 8 अक्टूबर को पूरबकशिया स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रांगण में महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी दोनो महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर जयंती धूमधाम से मनाई गयी
वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को बापू की उपाधि दी गई और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम गांधी ग्राम स्वराज चौपाल मे जिला किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत कुशवाहा की अध्यक्षता में कार्यक्रम में रखा गया आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर श्रीशमीम आलम मुख्य अतिथि ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की
उन्होंने कहा कि देश के किसानों के प्रति पूर्व प्रधानमंत्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था पूर्व प्रधानमंत्रीजी के कार्यकाल के समय देश ने काफी विकास व तरक्की की थी उन्होंने उस वक्त किसानों पर सबसे अधिक बजट बनाया था व दूसरा बजट जवानों का था इसलिए उन्होंने नारा भी जय जवान जय किसान का दिया था राष्ट्र पिता महात्मा गॉंधी जी ने भी समय समय पर अपने को समय के अनुसार परिवर्तन किया उस वक्त गुजरात काफी धनाड्य राज्यों में था वहाँ का परिधान काफी ट्रेडिशनल चमक दमक वाला था गांधीजी भी बचपन में काफी शौकीन थे उन्होंने लंदन से पढाई कर बैरिस्टर की डिग्री हासिल की लेकिन उसी समय दक्षिण अफ्रीका के एक व्यापारी ने अपना केश लड़ने के दक्षिण अफ्रीका बुलाया था जिस पर ट्रेन के बोगी में चढते वक्त गाँधी जी के साथ अंग्रेज़ों द्वारा गांधीजी को धक्का देकर ट्रेन से उतार देने से उनको काफी दु:ख पहुँचा उस घटना से भी उनके जीवन में बडा़ परिवर्तन हुआ उस समय अग्रेज टाई कोट पहनते थे अग्रेजी परिधान का काफी चलन था अंग्रेज देशी परिधान से काफी चिढ़ते थे गांधीजी ने देशी परिधान पहन कर अंग्रेजों को जवाब दिया और किसानों की तमाम समस्याओं को सुना और उन्हें जल्द निपटारा कराए जाने का अस्वासन दिया गया इस मौके पर ,जिला अध्यक्ष मानवाधिकार प्रकोष्ठ विष्णु सोनी,मो .आरिफ, रानी देवी,शिवकुमारी देवी,अरुणेश,फूलकली,दीक्षित,शहनाज अली,रेनू देवी,सविता,रामसवारी, सलीम, अनीता देवी, सरफराज अली, राकेश पटेल, रिंकू मोहम्दनईम , आदि सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे।