*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है सरकारी और गरीबों की जो लोग कब्ज़ा किये हैं जमीन मुक्त कराई जाए लेकिन पुरानी आबादी की जमीन अधिकारियों की मिलीभगत से कर रहे हैं कब्ज़ा जो बोलता है मिलती है जान से मरने की धमकी*

ज़मीन के पीछे हो सकता है विवाद पुरानी आबादी ज़मीन के पीछे

कौशाम्बी संवादाता

कौशाम्बी थाना कोखराज गांव करेटी पुरानी आबादी ज़मीन जबरन कर राहा है कब्ज़ा हो सकता है विवाद लोगों का कहना है इस ज़मीन पर सरकार कुछ भी बनवा दे विवाद ख़त्म हो जाएगा लोगो का कहना यह सरकारी जमीन है पुरानी आबादी नम्बर 140 ज़मीन को कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं जिसमें आस-पास के लोग जब बोल रहे हैं तो मरने की धमकी देते हैं

और बोलते हैं पुलिस नेकपाल मेरे हाथ में है तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते विवाद के कारण से कुछ पत्रकार लोग गए तो कुछ लोग बोल रहे हैं ये पुरानी आबादी है ये किसी का नाम नहीं है जबरान इसमें कब्ज़ा कर रहे हैं जब हम बोलते हैं तो हमें धमकी देते हैं जान से मरने की दो एक बार हाथपाई भी कर चुके आस-पास लोगों का कहना है यहां सरकार कुछ भी बना दे जैसे मंदिर बच्चों को खेलने का पार्क शादी भवन कि विवाद ख़त्म हो जाएगा नहीं तो हमेशा विवाद होता रहेगा कुछ लोगों का कहना है इस ज़मीन के पीछे हत्या भी हो चुकी है कुछ साल पहले लोगों का कहना है सरकार जल्दी से जल्दी कार्यवाही करे

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U