डॉ.ए. एच. रिज़वी पी जी कॉलेज में हिंदी दिवस समारोह का हुआ आयोजन
कौशाम्बी संदेश राहुल यादव
कौशाम्बी। अपनी परंपरा और संस्कृति को निभाते हुए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज करारी कौशांबी के हिंदी विभाग द्वारा 14 सितंबर को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे के बीच महाविद्यालय के सभागार में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती पर पुष्प व माल्यार्पण कर किया गया ।
इस हिंदी दिवस के अवसर पर करारी कस्बे की परिधि में स्थित करारी इंटरमीडिएट कॉलेज करारी से श्री सुनील कुमार त्रिपाठी एवम श्री राम सूरत, मदर इंडिया इंटरमीडिएट कॉलेज करारी से श्री लाल चंद्र एवम श्री धर्मेंद्र, रियाज इंटरमीडिएट कॉलेज करारी से श्री यशवंत सिंह यादव एवम श्री अनिल कुमार पांडे तथा श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर कौशांबी से श्री चंद्र प्रकाश शुक्ला, श्री राम दास और श्री अमित त्रिपाठी आदि हिंदी के विद्वान प्रवक्ताओं को सादर आमंत्रित कर महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीमान कर्रार हुसैन रिजवी एवं प्राचार्य महोदय के द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना ने मुख्य अतिथि प्रबंधक महोदय एवं सम्मानित विद्वान अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया l महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीमान कर्रार हुसैन रिजवी एवम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना नें हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की हिंदी दिवस हमें अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को जागरूक कराता है। हिंदी भाषा भारतीय संस्कृति और परंपराओं की वाहक है, जो हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ती है। इस कार्यक्रम में सफल मंच का संचालन हिंदी विभाग के प्रमुख डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा ने किया साथ ही महाविद्यालय के सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष डॉo कै.अबू तल्हा अंसारी एवम महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ मुकुंद देव द्विवेदी व अन्य को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया l कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए डॉ. रिज़वी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के निर्देशक डॉ इश्तियाक अहमद भी उपस्थित रहे l इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये l महाविद्यालय के सभी विद्वान शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे l