कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय
कौशाम्बी नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के दारानगर कस्बे से कांवड़ियों का एक जत्था काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।शुक्रवार को भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का जत्था नाचते गाते काशी के लिए रवाना हुआ। दारानगर कस्बे से डीजे व भगवान शिव की झांकी के साथ शिव भक्त बाबा के जयकारे लगाते हुए सिराथू रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से रेलगाड़ी द्वारा काशी नगरी के लिए रवाना हुए।इस दौरान धर्म ध्वजा के साथ- साथ राष्ट्र ध्वज भी लहराता रहा।जलाभिषेक हेतु जा रहे कांवड़ियों का समाज सेवियों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह जलपान की व्यवस्था कराई गई। इस मौके पर चेयरमैन रागिनी अरुण केशरवानी, विनय मिश्रा, प्रभाकर शुक्ला, बृजेश विद्यार्थी, पंकज केशरवानी, नीलकमल मिश्रा, दीपक मोदनवाल, सोनू मोदनवाल, मनीष सहगल, सोनू केशरवानी, अरविंद मणि तिवारी, शिवशंकर केशरवानी सहित तमाम शिव भक्त उपस्थित रहे।