कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम स्थित शहीद स्मारक पर शुक्रवार को वीर शहीद को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

कडा कौशाम्बी | कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम स्थित शहीद स्मारक पर शुक्रवार को वीर शहीद को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।नगर अध्यक्षा रागिनी अरुण केशरवानी की अगुवाई में उपस्थित लोगों ने कारगिल युद्ध मे शहीद हुए गुलाब चन्द्र सविता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस दौरान भारत माता की जय व गुलाब चन्द्र सविता अमर रहें के उद्घोषों से वातावरण गुंजायमान रहा।विदित हो कि नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के कड़ा निवासी गुलाब चन्द्र सविता कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे।इस अवसर पर अरुण केशरवानी, शिवम मौर्या, अभिषेक मौर्या, अनूप शुक्ला, बृजेश विद्यार्थी, उमेश पटेल, श्यामू अग्रहरि, रवि कुमार, सुघर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U