उर्स काजमिया में हुआ ज़िकरे इमाम हुसैन

नारा कौशाम्बी
सिराथू ब्लाक के नारा की सर ज़मीन नारा के खानकाह काजमिया आलिया में हर साल की तरह साल भी नातिया मुशायरा का एहतमाम किया गया। इस मौके पर हिंदुस्तान के मशहूर मारूफ शुअरा तशरीफ लाए। शायर अहले सुन्नत मोहतरम कारी आमिर, आकिब अर्शी, शादाब, और शाद जफर फतेहपुर की सरजमीन से तशरीफ लाए साथ ही साथ तुफैल शमशि गाजीपुरी ने खूबसूरत अंदाज में नाते पाक पढ़ीं। सय्यद फखरूल इस्लाम साहब किबला ने खिताब फ़रमाया। इस मौके पर शायर महताब नारवीं ने सय्यद चांद मिया के दस्त पर बैत होकर सिलसिला कजमिया कादरिया में दाखिल हुए।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U