कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय
*कौशाम्बी।* अजुहा कस्बे में स्थित दयानंद सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर रमेश चंद्र के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जहा विद्यालय के छात्र-छात्राओं व मौजूद लोगो ने भी वृक्षारोपण किया । इस दौरान प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है क्योंकि स्वच्छ वातावरण होगा तो हमारा आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा क्योंकि वृक्ष भी राष्ट्र के लिए उपयोगी हैं , हम सबको जीवन में पांच पांच वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए यह हम सब का दायित्व होना चाहिए । इस मौके पर सभासद रामबाबू , शत्रुघ्न गुप्ता , रामदास साहू , विद्यालय के शिक्षक देवेश कुमार , शेर बहादुर , विक्रम सिंह , राम प्रसाद , रामानंद , सुंदर लाल , मदराखन , नीलम , सोनम , सरला पाल सहित छात्र मौजूद रहे ।