रिपोर्ट मोहन लालगौतम संवाददाता कौशाम्बी
कौशांबी /सिराथू तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भदवा के प्राथमिक विद्यालय ग्राम सभा भदवा का भ्रमण कर समस्त स्टाफ मिलकर ग्राम वासियों को जागरूक कराया और बच्चों के साथ घूम करके सभी लोगों को बताएं कि एडमिशन चालू हो चुका है सभी लोग अपने-अपने बच्चों का एडमिशन करा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करें और उनको आगे बढ़ने का रास्ता दिखाएं समस्त स्टाफ मिलकर के सभी लोगों को जागरूक कराया ।
प्राथमिक विद्यालय भदवा समस्त स्टाफ
हेड राम मूरत सहायक अध्यापक सुनील रैना ,मणि कांत ,करन सिंह, व अध्यापिका रीता कुमारी सभी लोग मिलकर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया