रसूलपुर गिरसा तिराहा पर ए टू जेड फ्लावर का उद्घाटन हुआ

रिपोर्ट मोहनलाल गौतम संवाददाता कौशांबी

कौशांबी सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर पुराना नाम रसूलपुर गिरसा है जो आज चौराहे पर ए टू जेड फ्लावर का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हाजी मेहंदी हसन रहे और विशिष्ट अतिथि पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर वार्ड नंबर 5 के रहे सभासद एडवोकेट विक्रम सिंह की मौजूदगी में फ्लावर डेकोरेशन का उद्घाटन किया गया जिसमें संरक्षण के तौर पर रहे अजीज अशरफ ने सभी जनपद वासियों को अपने डेकोरेशन व फ्लावर वेलून को शादी विवाह ,बर्थडे ,सगाई पार्टी, व अन्य किसी कार्यक्रम में कम से कम आधारित पर आर्डर लिया जाएगा अमीर हो चाहे गरीब हो सब को एक भाव देखने का कार्य किया जाएगा इस मौके पर रहे योगेंद्र महाराज ,राजू ,सतीश जायसवाल ,सिद्धार्थ गौतम, शिवम पटेल, नीरज कुमार, आदि लोगों के सहयोग से या कार्यक्रम सफल हुआ और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फ्लावर डेकोरेशन के संरक्षण अजीज अशरफ की तरफ से राहगीरों को गर्मी भरी उमस में राहगीरों को शरबत पिला के उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U