कौशाम्बी संदेश फैसल अंसारी
पूर्व की भांति सभी पदाधिकारी अपने स्थान पर बने रहेंगे अध्यक्ष कुबेर चंद्र केशरवानी प्रबंध उमेश कुमार उर्फ दीपू केसरवानी कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार
कौशाम्बी : मनौरी श्री रामलीला समिति की वार्षिक बैठक आज छोटे लाल वाटिका में शांति पूर्ण संपन्न हुई यह बैठक मनौरी व्यापार मंडल व बाजार के संभ्रांत नागरिकों के अगुवाई में हमेशा होती रही है इस बार भी सर्व सम्मति से तय हुआ की पिछली बार की तरह कुबेर चंद्र अध्यक्ष उमेश कुमार केसरवानी प्रबंधक तथा प्रदीप कुमार कोषाध्यक्ष एवम पूर्व की भांति सभी उपाध्यक्ष व मंत्री तथा सदस्य अपने पद पर बने रहेंगे
बैठक में सर्व सम्मति से तय हुआ की दशहरे के दिन इस बार जो भी चौकी निकलेगी पूरे नगर में भ्रमण करेगी और कोई भी चौकी में सरकार के आदेशानुसार ही डीजे में स्पीकर लगाएगा सभी चौकियां 7 बजे शाम से अपना प्रदर्शन से शुरू करेंगी। रामलीला का मंचन 26 सितंबर से प्रारंभ होगा और 7 अक्तूबर को समापन होगा और दशहरा 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा!
बैठक में शंभू लाल केसरवानी राधेश्याम केसरवानी ,जगदीश चंद्र केसरवानी ,मनोज कुमार केसरवानी (पटेल जी),सुधीर कुमार केसरवानी रतन केसरवानी ,रवि केसरवानी ,संजीव केसरवानी ,अवधेश केसरवानी ,सुनील साहू अनूप केशरवानी ,धीरेंद्र कुमार ,नीरज केसरवानी तथा सभी चौकी कमेटी के नौनिहाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।