कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी में सैनी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के कमासिन चौराहे के पास घेराबंदी कर कंटेनर को पकड़ा है,पुलिस को कंटेनर ट्रक मे 28 बैल बरामद हुए है, पुलिस ने एक तस्कर को अरेस्ट किया है,पुलिस गौ तस्करों के बारे में पूछताछ कर रहीं है।
सैनी कोतवाली पुलिस को गुरुवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली की गोवंश से लदा एक केंटेनर बिहार की तरफ जा रहा है , मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सैनी जयचंद्र शर्मा ने पुलिस फोर्स के कोतवाली क्षेत्र के कमासिन चौराहे के पास घेराबंदी कर कंटेनर को पकड़ लिया । पुलिस की तलाशी के दौरान कंटेनर में लदे 28 बैल को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी अरेस्ट किया और पूछताछ में जुट गई है।वही पुलिस ने कंटेनर ट्रक में लदे गोवंशों को उंचारावा में स्थित गौशाला में छोड़ दिया है।
इस मामले में सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी के एक कंटेनर पकड़ा गया है जिसमे 28 गोवंश थे साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया गया है ।