बड़ी-बड़ी बात सरकार के नुमाइंदे कर रहे हैं लेकिन यहां के लोगों को पीने के लिए एक लोटा पानी नहीं मिल रहा है

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय संवाददाता
कौशाम्बी।नगर पंचायत चरवा के धमसेड़ा में पानी के लिए जनता परेशान दिखाई पड़ रही है पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन सरकार के नुमाइंदे पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं दूर-दूर से पानी लाकर लोग प्यास बुझा रहे हैं भीषण गर्मी में एक किलो मीटर दूर से लोगो को पीने के लिए पानी लाना पडता है जिससे लोग बेचैन हो उठते हैं हैंडपंप धोखा दे चुके हैं पानी टंकी से सप्लाई नहीं हो रही है जहां सरकार घर घर नल घर घर जल योजना का गुणगान कर रही है वही 47-48 डिग्री के पारा कड़ी धूप मे पीने के पानी के लिए गांव के गरीब कमजोर भटक रहे हैं उन्हें एक लोटा पानी सरकार के नुमाइंदे नहीं उपलब्ध करा पा रहे हैं बड़ी-बड़ी बात सरकार के नुमाइंदे कर रहे हैं लेकिन यहां के लोगों को पीने के लिए एक लोटा पानी नहीं मिल रहा है गाँव वालों का कहना है कई बार नगर पचांयत चरवा के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से पानी के लिए कहां गया लेकिन चरवा अध्यक्ष ने एक भी नही सुनी जैसे
गरीब की प्यास को अध्यक्ष जरुरी नही समझते है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U