लोकसभा चुनाव को कौशाम्बी में सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने एएसपी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, जिले के सभी प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, प्रभारी एसओजी, प्रभारी चुनाव सेल सहित चुनाव सेल में नियुक्त सभी अधि0/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को जनपद में सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सत्येन्द्र प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी अभिषेक सिंह, क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार सिंह रघुवंशी एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रभारी एसओजी, प्रभारी चुनाव सेल सहित चुनाव सेल में नियुक्त सभी अधि0/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष ,प्रभारी एसओजी को कार्य सरकार हेतु लैपटॉप भी प्रदान किए गये। इस मौके पर एसपी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हमारे पुलिस अधिकारियों और जवानों ने दिन-रात मेहनत किए, इस कारण लोकसभा चुनाव को जनपद में सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सफल हुए। एसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों और जवानों का मनोबल को बढ़ाने ,ऊंचा बनाए रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ,ताकि आगे एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने काम में लगे और बेहतर परफॉर्मेंस करें।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U