कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा द्वारा शुक्रवार को थाना कोखराज पर आगामी त्यौहार गंगा दशहरा व ईद उल-अज़हा (बकरीद) को सौहार्दपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्भ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई, बैठक में एएसपी ने बैठक के दौरान एएसपी ने सम्भ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं एवं ग्राम प्रधानों से त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर गंगा दशहरा व बकरीद पर्व को लेकर पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी।